सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

समृद्धि महामार्ग पर आष्टा के पास मंगरुल दस्तगीर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक लग्जरी ट्रेवल्स और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रैवल्स चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से 16 यात्री घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह ट्रैवल्स पुणे से नागपुर जा रही थी। इसमें करीब 30 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही दत्तापुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी, मंगरुल दस्तगीर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी, हाईवे ट्रॉफी के थानेदार और कर्मचारी तथा एमएसआरडी की बचाव टीम बिना किसी देरी के मौके पर पहुंची और तुरंत दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल धामणगांव रेलवे में भर्ती कराया गया है तथा कुछ को पुलगांव भेजे जाने की जानकारी मिली है।
प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को यवतमाल रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ यात्रियों का धामणगांव ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस भीषण दुर्घटना में पूरे पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।