सतीश सोनी/मुंबई वार्ता
मालवण राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की 83 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस भव्य प्रतिमा का उद्घाटन 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति रहेगी।यह प्रतिमा टिकाऊ ब्राँज धातु से तैयार की गई है। इसमें 60 फुट ऊंची शिवाजी महाराज की आकृति और 23 फुट ऊंची तलवार दिखाई गई है।
इस भव्य प्रकल्प के मूर्तिकार अनिल राम सुतार ने विश्वास जताया है कि यह प्रतिमा आने वाले 100 वर्षों तक मजबूती से खड़ी रहेगी।यह शिवस्मारक आने वाले समय में पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।