श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो गई है. शिवसेना सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले फडणवीस ने उनसे सरकार में शामिल होने की अपील की थी.थोड़ी देर में राजभवन को औपचारिक रूप से सूचित किया जाएगा.
शिवसेना (शिंदे) की तरफ से औपचारिक रूप से सूचित किया जाएगा. विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिंदे को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. दावा किया गया कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. हालांकि बुधवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया.
इस दौरान फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की.कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एकनाथ शिंदे ने कुछ भी साफ नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही फैसला लेंगे. इसके बाद फिर फडणवीस ने शिंदे से मुलाकात की. शिंदे ने शिवसेना के विधायकों के साथ भी बैठक की.बैठक के बाद शिवसेना विधायक उदय सावंत ने कहा कि हमारा मानना है कि एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री का पद लेंगे, अगर वह उप-मुख्यमंत्री का पद नहीं लेंगे तो हमारा एक भी विधायक मंत्री पद जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा. हमारे किसी विधायक को उपमुख्यमंत्री पद में दिलचस्पी नहीं है.
नई सरकार का शपथ आज मुंबई के आजाद मैदान में होगा. फडणवीस के साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अन्य मंत्रियों का शपथ 7 दिसम्बर को होगा. एक बीजेपी नेता ने दावा किया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद को शपथ दिला दी जाएगी, ताकि प्रशासनिक व्यवधान से बचा जा सके.महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की.
शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर बीजेपी नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं. अपक्ष विधायकों को मिला कर महा युति 288 में से 234 पर कब्जा ज़माए हुए है .