२९ तक पुलिस करेगी जांच
जय सिंह /मुंबई वार्ता


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के हमले के मामले की जांच कर रही है बांद्रा पुलिस द्वारा करवाई जाने वाली आरोपी की पहचान परेड प्रभावित हो सकती है |
जिस दिन पुलिस ने बांग्लादेशी शरीफुल को सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया उसी दिन उसकी फोटो शहर देश दुनिया में वायरल हो गई . उससे पहले रिमांड पर ही, पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में रिमांड के साथ आरोपी को बुर्के में हाजिर करने की सफाई दी है और कहा है कि अभी पहचान परेड बाकी है.
जानकारों का मानना है कि जब आरोपी की फोटो वायरल हो गई है तो शपथ पत्र का क्या मतलब है ? बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले को 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक हमला किसने और क्यों किया ? इसका खुलासा मुंबई पुलिस ठीक से नहीं कर पाई है.
20 जनवरी को पुलिस ने सैफ अली पर हमले को लेकर एक आरोपी शरीफुल शहजाद को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिसिया जांच संदेश के घेरे में है. मुंबई से लेकर बांग्लादेश तक आरोपी की पहचान को लेकर जिस मुद्दे पर घमासान मचा है, उस पर कोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.
पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि हम जल्द ही फेस रिकग्निशन यानी चेहरे का मिलान करेंगे. बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमले के वक्त जो व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में कैद था, उसका चेहरा पकड़े गए आरोपी से मेल नहीं खा रहा है. शरीफुल के वकील दिनेश प्रजापति के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि अभी सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हमने न तो फेस रिकग्निशन किया है और न ही पूरी रिकवरी कर पाई है. अर्थात अभी तक पुलिस सैफ के आरोपी के चेहरे का सीसीटीवी फुटेज में कैद शख्स से मिलान नहीं किया है.
प्रजापति के मुताबिक रिमांड को लेकर सरकारी वकील ने जो दलील है, उसमें कहा है कि मोबाइल फोन किसके नाम पर है यह पता लगाना बाकी है. साथ ही पुलिस को अभी तक सिम कार्ड भी नहीं मिला है. पुलिस जूते की बरामदगी की कवायद में भी जुटी हुई है.सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस ने ठाणे से 20 जनवरी को बांग्लादेश निवासी शरीफुल को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर सवालिया निशान लगाया जा रहा हैं.
शरीफुल के पिता ने इंटरव्यू में दावा किया है कि जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो सीसीटीवी फुटेज में नहीं है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज में जिस शख्स का चेहरा कैद हुआ है, उसकी आंख पकड़े गए आरोपी की आंख से मेल नहीं खा रहा है. अब सबकी नजर पुलिस की आगे की जांच पर है. पुलिस ने इस मामले में सैफ अली से भी पूछताछ की है. पुलिस ने आरोपी हमलावर को लेकर भी सैफ अली से सवाल पूछा है. कहा जा रहा है कि पुलिस दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी आगे की पूछताछ कर सकती है.