मिशन लक्ष्यवेध के अंतर्गत निजी खेल अकादमियों को सशक्त करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित ।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

आधुनिक खेल प्रशिक्षण प्रणाली, आधारभूत सुविधाएँ, खेल विज्ञान, खेल चिकित्सा, प्रतियोगिताओं का आयोजन, खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन, करियर मार्गदर्शन तथा कौशल विकास के उद्देश्य से “मिशन लक्ष्यवेध” योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निजी खेल अकादमियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इच्छुक अकादमियां 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं, यह जानकारी मुंबई उपनगर की जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रश्मी आंबेडकर ने दी है।

राज्य में खेल संस्कृति के संवर्धन, प्रचार-प्रसार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के लिए नियोजित रूप से कार्य किया जा रहा है।

मिशन लक्ष्यवेध के अंतर्गत राज्य की ऐसी निजी अकादमियां जो निम्नलिखित 12 खेलों में कार्यरत हैं, उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी:-

एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, लॉन टेनिस, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती।मुंबई उपनगर जिले के लिए मान्य खेल हैं:बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, कुश्ती, टेबल टेनिस और शूटिंग।

🏆 वर्गीकरण और वित्तीय सहायता:निजी अकादमियों का वर्गीकरण निम्नलिखित आधारों पर किया जाएगा:खिलाड़ियों की संख्याप्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षकप्रशिक्षण के लिए आधारभूत सुविधाएं और उनका स्तरखेल सामग्रीअकादमी का प्रदर्शनअंक आधारित वर्गीकरण :‘क’ श्रेणी: 35 से 50 अंक → ₹10 लाख प्रति वर्ष‘ब’ श्रेणी: 51 से 75 अंक → ₹20 लाख प्रति वर्ष‘अ’ श्रेणी: 76 से 100 अंक → ₹30 लाख प्रति वर्षसहायता राशि का उपयोग निम्नलिखित के लिए किया जा सकता है :खेल सुविधाओं का निर्माण या उन्नयनप्रशिक्षकों का मानधनखेल एवं प्रशिक्षण उपकरण आदिआवेदन कैसे करें :इच्छुक संस्थाएं निम्न पते पर संपर्क करें :जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, मुंबई उपनगरशासकीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय परिसर, संभाजी नगर के सामने, आकुर्ली रोड, कांदिवली पूर्व, मुंबई-400101

अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र हेतु संपर्क करें :श्रीमती प्रीति टेमघरे (क्रीड़ा कार्यकारी अधिकारी)मोबाइल: 9029250268जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रश्मी आंबेडकर ने अधिक से अधिक संस्थाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...

पहलगाम घटना: फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवा।

मुंबई वार्ता संवाददाता पहलगाम में हुई हालिया घटना के...