श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री की जांच के दौरान उसके द्वारा निगली गई 11.80 करोड़ की कोकीन बरामद की है.
गत 2 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री युगांडा से पहुँचा था. जांच के दौरान यात्री अस्वस्थ दिखा. पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि उसने कोकीन की कैप्सूल निगला है. अदालती आदेश के बाद डॉक्टरो की मदद से कस्टम अधिकारियों ने उक्त यात्री द्वारा निगले गए 100 कैप्सूल बरामद किया. कुल 1.18 किलो कोकीन बरामद किया गया है जिसकी कीमत रू 11.80 करोड़ बताई जा रही है.
उक्त यात्री के ख़िलाफ़ NDPS कानून के अनुसार मामला दर्ज कर आगे जाँच की जा रही है.