श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई क्राइम ब्रांच 6,7,8 और 10 ने सयुंक्त रूप से काम करते हुए कांजुरमार्ग में हत्या करने वाले दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी की शाम कांजुरमार्ग में राजेश मानबीरसिंह सारवान (41) की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. जांच की जवाबदारी मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. चार दिन के अंदर ही क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने तकनीकी और खबरियों की मदद से हत्यारों को ढूँढ निकाला. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों रोहित राजेश चांडालिया और सागर राजेश पिवाड को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी विलेपार्ले के निवासी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहपुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे , चंद्रकांत जाधव के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच 6 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक भरत घोने , क्राइम ब्रांच 8 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे, क्राइम ब्रांच 10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दीपक सावंत और क्राइम ब्रांच 7 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आत्माजी सावंत की टीम ने की है.