श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई क्राइम ब्रांच 4 ने मुंबई के जैकब सर्कल के पास से एक आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार कर उसके पास से 38.117 किलो गाज़ा बरामद किया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच को गुप्त जानकारी मिली थी कि जैकब सर्कल स्थित विट्ठल निवास में एक व्यक्ति गाज़ा की विक्री कर रहा है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और 38 किलो गाज़ा समेत इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गांजे की कीमत रू 9,52,925 बताई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी इमरान खान को आगामी 7 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश अदालत ने दिया है. प्राथमिक जांच में मालूम हुआ कि इमरान खान गत एक वर्ष से गाज़ा की विक्री कर रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त लखमी गौतम (अपराध) , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावाडे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच 4 की प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार की टीम ने की है.