मुंबई नाशिक महामार्ग पर बाइक को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने ठोका,3 घायल.

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी के पास, मुंबई नाशिक हाइवे पर स्थित राजनौली नाका के उड़ानपुल पर एक बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में 3 लोग जख्मी हो गए।यह हादसा तब हुआ जब बाइक में रिजर्व लगाने के बाद उसका चालक कॉक को ऊपर कर रहा था।यह दुर्घटना बाइक चालकों के लिए एक सबक है ।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के कामतघर इलाके के ब्रह्मानंद नगर में रहने वाला धीरेंद्र देवेंद्र गुप्ता (35)अपने दोस्त जितेंद्र महतो के साथ मोटारसायकल क्रमांक एम एच 04 एच क्यू 8323 द्वारा 7 जनवरी को सुबह 9.30 बजे काम पर जा रहा था।जैसे ही वह बाइक से हाइवे पर राजनौली उड़ान पुल पर पहुंचा,उसी दौरान उसके बाइक में रिजर्व लग गया।जिसके बाद बाइक चालक चलती बाइक में अपने बाइक में लगे रिजर्व लगाने वाले कॉक को ऊपर करने लगा।इसी दौरान पीछे से तेजगति से आ रहे एम एच 04 के सी 3616 नंबर की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर गए।धीरेंद्र गुप्ता के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि उसके दोस्त जितेंद्र के पैर में गंभीर चोट आई है।जिन्हे इलाज के लिए प्राणायु हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।

पीछे से टक्कर मारने वाले ठाणे निवासी बाइक चालक मुकेश तिवारी के सिर में भी गंभीर चोट आई है़।इस मामले में धीरेंद्र की शिकायत पर कोनगांव पुलिस , मुकेश तिवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के हादसे असावधानी व जल्दबाजी के कारण होते है इसलिए वाहन चालको को सावधानी बरतनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

“एक बूँद ज़िंदगी की” – भायंदर में रक्तदान शिविर ने रचा सेवा और एकता का उदाहरण।

मुंबई वार्ता संवाददाता होली क्रॉस हाई स्कूल,आरएनपी पार्क, भायंदर...

मुम्ब्रा बाईपास पर दो ट्रकों के बीच दबी कार,ड्राइवर की हुई मृत्यु।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुम्ब्रा बाईपास पर आज सुबह...

मनपा अधिकारियों की शह पर बन रही बहुमंजिला अवैध इमारत।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के बांद्रा पूर्व मे महानगर...