श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई के चर्नी रोड इलाके में एक वरिष्ठ महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटों के भीतर न सिर्फ गिरफ्तार किया अपितु चोरी हुआ माल एवं नगद भी बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्नी रोड इलाके में शाम 6:30 के करीब श्रीमती पूरबी वैद्य (61)गुजर रही थी. उसी समय एक युवक ने उनके हाथ से उनका पर्स छीन कर फरार हो गया. मामले की शिकायत दा.भ.पुलिस थाने में दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग ने तुरंत 6 टीम बनाकर मामले की तहकीकात शुरू की. पुलिस ने मात्र 5 घंटों में आरोपी आरिफ जाकिर शेख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरिफ के पास से चोरी हुआ रू 15 हज़ार नगद भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग, सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर वाघ के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई दा.भ. पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ की टीम ने की है.


