श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई पुलिस,जोन 5 के अंतर्गत चोरी हुए मोबाइल, गहने और वाहन को बरामद कर पुलिस ने उनके मालिकों को हस्तगत किया है. इस बात की जानकारी जोन 5 के पुलिस उपायुक्त गणेश गावडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क, माहिम,शाहू नगर, धारावी, कुर्ला, वी भा नगर पुलिस थाने के अंतर्गत मोबाइल चोरी, गहने और वाहन चोरी की कई वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने 398 ग्राम सोने- चांदी के गहने, 167 मोबाइल फोन, 22 वाहन बरामद किए थे. धारावी के मॉर्निंग स्टार स्कूल हाल में एक कार्यक्रम आयोजित कर बरामद सामान संबंधित मालिकों को हस्तगत किया गया. पुलिस उपायुक्त गणेश गावडे के निर्देशानुसार उक्त कार्य किया गया.