श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई में कल रात आंगडिया व्यापारी पर फायरिंग कर 47 लाख के गहनों की लूट-पाट करने वाले 2 आरोपियों को MRA मार्ग और मुंबई क्राइम ब्रांच ने वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस को अभी भी करीब 3 अन्य आरोपियों की तलाश है. इस बात की जानकारी जोन -1 के पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुढे ने दी है.
पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुढे ने बताया कि कुछ लोगों ने कल रात MRA मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत आंगडिया व्यापारी को गोली मारकर 47 लाख की ज्वेलरी को लूटा था. पुलिस ने लुटेरों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गए आभूषणों में से 16.50 लाख का माल भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.