रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

लाभ पंचमी के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध देवी मंदिर मुंबादेवी मंदिर में रविवार 26 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है ।


मुंबादेवी मंदिर के व्यवस्थापक हेमंत जाधव के अनुसार यह अन्नकूट महोत्सव दीपावली के बाद लाभ पंचमी के दिन आयोजित किया जाता है ।इस महोत्सव को मां मुंबादेवी को तरह तरह के व्यंजनों से उनका भोग लगाया जाता है । इस दौरान मंदिर को 3 बजे से लेकर 4बजे तक दर्शन बंद किया जाता है ।


अन्नकूट महोत्सव के विषय में हेमंत जाधव कहते हैं कि अन्नकूट के दर्शन से श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दर्शन से लोगों की अनेक मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पारिवारिक सुख शांति भी मिलती है ।


