मुंबई वार्ता संवाददाता

मुलुंड उत्कल संस्था द्वारा हरिनाम संकीर्तन एवं महाप्रभु जगन्नाथ के महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया.
ब्रहमाडेश्वर मंदिर हॉल एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन मेहुल टॉकिज कंपाउंड, मुलुंड प. पर जगन्नाथपूरी से पधारे स्वामी अकिंचन महाराज के मार्गदर्शन में किया गया l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कोटक (पूर्व सांसद ), मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा,महासचिव सुनील गंगवानी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बाबूलाल सिंह,डॉ. आर. आर. सिंह,सचिव किशोर मुंडेकल,वरिष्ठ समाजसेवी नानजी भाई ठक्कर थानावाला,समिता कांबले (पूर्व नगरसेविका),उत्तम गीते (कार्याध्यक्षजिला कांग्रेस),डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड असोसिएशन मुंबई ), बंगाल समाज मुलुंड के अध्यक्ष पीनाक सारंगी, महासचिव अतुल कुमार डे, भगवान साबत (अध्यक्ष जगन्नाथ मंदिर साकीनाका ), सूर्यमणि गौड़ा (अध्यक्ष जगन्नाथ मंदिर डोम्बिवली), मनीष तिवारी (अध्यक्ष मुलुंड भाजपा),पवार शाखा प्रमुख शिवसेना),कन्हैया लाल गुप्ता (अध्यक्ष मुलुंड राकांपा),विट्ठल सातपुते,मैथ्यु चेरियन, मोहनलाल राज, राजन उटवाल(समाजसेवी)सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर महाप्रभु के दर्शन व महाप्रसाद ग्रहण किये l
अतिथियों का स्वागत आयोजक मंडल ने महाप्रभु जगन्नाथ जी की प्रतिमा प्रदान कर किया l इस अवसर पर मुंबई ठाणे पालघर से पधारे 15000 लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया l