मुलुंड कांग्रेस द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर संविधान रक्षा की शपथ ली गयी.

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

मुलुंड में ध्वजारोहण समारोह में बोलते हुए चरण सिंह सप्रा ने कहा कि, ” आज के दिन ही बाबा साहब आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान लागु हुआ और सभी देशवासियो को समानता का अधिकार मिला, परन्तु वर्तमान सरकार संविधान को तोड़ने मरोड़ने में, नष्ट करने में लगी है l देश महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है, और यह सरकार अपने धनी मित्रों पर धन लुटा रही है l हमें आज के दिन संविधान की रक्षा की शपथ लेनी है और वर्तमान सरकार को घर घर जाकर बेनक़ाब करना होगा. “

मुलुंड विधानसभा क्षेत्र में मुलुंड कांग्रेस साथियों द्वारा निम्न स्थानों पर क्रमशः मुलुंड ब्लॉक कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ बाबूलाल सिंह,शास्त्री नगर, मुलुंड कॉलोनी पर -उमेश वाणी,अमर नगर-राजन उठवाल,मुलुंड कॉलोनी कार्यालय-डॉ आर आर सिंह , संजय गांधी नगर-राजकुमार यादव,सीतनगर-मोहनलाल राज व वैशाली नगर-भगवान तिवारी ने ध्वजारोहण किया।और सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा,महासचिव सुनील गंगवानी,डॉ. सचिन सिंह (महासचिव उ. भा. सेल, महाराष्ट्र कांग्रेस ),कांग्रेस नेता नीता जोशी,संजय घरत,हरीशगुप्ता,अरविंद यादव,विठ्ठल सातपुते,राजन उटवाल,हेमकिरण जंगम,बीरेंद्रचतुर्वेदी,मोहित सिंह,सानू शेख,रिजवान शेख,शरीफ खान,तपन ऐगल,अलका सावला, कौशल्या गायकवाड,मैथ्यु चेरियन, उमेश टपाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...