मुंबई वार्ता संवाददाता

मुलुंड में ध्वजारोहण समारोह में बोलते हुए चरण सिंह सप्रा ने कहा कि, ” आज के दिन ही बाबा साहब आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान लागु हुआ और सभी देशवासियो को समानता का अधिकार मिला, परन्तु वर्तमान सरकार संविधान को तोड़ने मरोड़ने में, नष्ट करने में लगी है l देश महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है, और यह सरकार अपने धनी मित्रों पर धन लुटा रही है l हमें आज के दिन संविधान की रक्षा की शपथ लेनी है और वर्तमान सरकार को घर घर जाकर बेनक़ाब करना होगा. “
मुलुंड विधानसभा क्षेत्र में मुलुंड कांग्रेस साथियों द्वारा निम्न स्थानों पर क्रमशः मुलुंड ब्लॉक कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ बाबूलाल सिंह,शास्त्री नगर, मुलुंड कॉलोनी पर -उमेश वाणी,अमर नगर-राजन उठवाल,मुलुंड कॉलोनी कार्यालय-डॉ आर आर सिंह , संजय गांधी नगर-राजकुमार यादव,सीतनगर-मोहनलाल राज व वैशाली नगर-भगवान तिवारी ने ध्वजारोहण किया।और सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा,महासचिव सुनील गंगवानी,डॉ. सचिन सिंह (महासचिव उ. भा. सेल, महाराष्ट्र कांग्रेस ),कांग्रेस नेता नीता जोशी,संजय घरत,हरीशगुप्ता,अरविंद यादव,विठ्ठल सातपुते,राजन उटवाल,हेमकिरण जंगम,बीरेंद्रचतुर्वेदी,मोहित सिंह,सानू शेख,रिजवान शेख,शरीफ खान,तपन ऐगल,अलका सावला, कौशल्या गायकवाड,मैथ्यु चेरियन, उमेश टपाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l