मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई के कला जीवन में चित्रकला का अद्वितीय महत्व और इस चित्रकला के साथ-साथ चित्रकला प्रेमियों की सुविधा के लिए पहली बार मुंबई मुलुंड की एक स्वतंत्र आर्ट गैलरी कलायतन शुरु हो रहा है. पूर्वी उपनगरों में एक सार्वजनिक शैक्षणिक संस्थान के साथ-साथ रविवार को पचास से अधिक कलाकारों की कला प्रदर्शनी और मूर्तिकला प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 जनवरी 2025 को हो रहा है.यह आर्ट गैलरी उपनगरों में एक शैक्षणिक संस्थान की पहल से लगभग 3500 हजार वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में शुरू की जा रही है।
सूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक मामले, खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री के साथ-साथ उपनगरों के संरक्षक मंत्री माननीय। आशीष शेलार के शुभ हाथों से शाम पांच बजे उद्घाटन होने वाली खूबसूरत और विशाल आर्ट गैलरी में महाराष्ट्र के चयनित पचास चित्रकारों की कृतियों और मूर्तियों की निःशुल्क प्रदर्शनी भी लगेगी। बेशक संस्था इन कलाकारों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी. यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों एवं सभी नागरिकों के लिए है। 27 जनवरी 2025 से दिनांक. 1 फरवरी 2025 तक सुबह 11.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुला रहेगा और प्रवेश निःशुल्क है। रविवार को भी प्रदर्शनी 2 फरवरी शाम 5.30 बजे तक खुली रहेगी l


