मुस्लिम समाज के लोग श्रद्धा पूर्वक मठ में आ सकते है हमे कोई दिक्कत नहीं है। पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे:- धीरेंद्र शास्त्री महाराज।

Date:

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

5 अप्रैल से भिवंडी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दोनों भिवंडी में प्रवचन कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री , हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा में रहते हैं । कल महाराज के चर्चा के दौरान रामदेव बाबा भी उनके दरबार में पहुंचे जहां प्रवचन के बाद बाबा ने धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ी बात कही । उन्होंने कहा, ” उन्हें मुस्लिम से कोई विरोध नहीं है क्योंकि हमने राम को स्वीकार किया रहीम को भी स्वीकार किया । हमें तो उन लोगों का विरोध है जो खुद को कतर कट्टर समझते हैं बाकी तो सभी सनातनी है। तो सनातनियों के लिए के दरबार खुला है ।

महाराज ने कहा सोच सबसे बड़ा कारण है आज से 15 से बीस साल पहले भी भारत में हिंदू भी थे, मुसलमान भी थे । लेकिन मुसलमान दिवाली भी मनाते थे, मुसलमान ईद भी मनाते थे, राम का होने का सबूत नहीं मांगते थे। भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसे नारे सुनने को नहीं मिलते थे। गजवाहिंद भारत हो ऐसी सोच नहीं रखते थे,l। ये जो अराजकता फैली है , विदेशी ताकतों द्वारा फंडिंग की गई है भारत के युवाओं के विचारों को बदलकर धर्म को मिटाने की तैयारी कर रहे है। हम कोशिश कर रहे हैं हिन्दू जगे, हिंदू का मतलब इस देश में रहनेवाला प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है क्योंकि यह हिंदुस्तान है। हमें नहीं लगता है कोई रोक रहा है, अभी हिंदू जग ही नहीं रहा है कोई रोक नहीं रहा है, सब लोगो की एकता की आवश्यकता है।

● भिवंडी में मुस्लिम संख्या अधिक है क्या इस मंदिर में मुस्लिम आ सकते हैं ?

श्रद्धा पूर्वक आप आयेगे तो सबका स्वागत है क्योंकि हमने रहीम को भी स्वीकार की, दसखान को भी स्वीकार किया। हमे कोई दिक्कत नहीं है .पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे । राहुल गांधी पर बोलने से बचते हुए दिखाई दिए धीरेन्द्र शास्त्री महाराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मुम्ब्रा बाईपास पर दो ट्रकों के बीच दबी कार,ड्राइवर की हुई मृत्यु।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुम्ब्रा बाईपास पर आज सुबह...

मनपा अधिकारियों की शह पर बन रही बहुमंजिला अवैध इमारत।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के बांद्रा पूर्व मे महानगर...

क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स का क्रूर चेहरा होगा उजागर ।

मुंबई वार्ता संवाददाता ■ कैट का राष्ट्रीय सम्मेलन...