मेवाड़ माहेश्वरी मण्डल, मुंबई का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न.

Date:

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता

राजस्थान के मेवाड़ संभाग के प्रवासी माहेश्वरी परिवारों द्वारा गत ३५ वर्षों से स्थापित मेवाड़ माहेश्वरी मण्डल मुंबई द्वारा होली स्नेह मिलन का सफल आयोजन मुम्बई के बोरिवली स्थित माहेश्वरी प्रगति मण्डल प्लॉट पर हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि सुरेश मिश्र के संचालन में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें डॉ. सुरेन्द्र यादवेंद्र, सुनील सावरा, राना तबस्सुम ने उपस्थित श्रोताओं को लोटपोट कर दिया । संस्था के अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी ने मण्डल की वर्तमान गतिविधियों व आगामी योजनाओं से समाजबंधुओं को अवगत कराया ।

इस अवसर पर दुबई के चैंपियन ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। भारत की विजय पर उपस्थित सदस्यों ने मिलकर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव राकेश कोगटा, वित्तसचिव गोपाल सोमानी ,संयोजक नितिन मनियार,कमलेश बाहेती, राकेश मंडोवरा,ललित सोनी,राजेश मंडोवरा,राजेश जागेटिया,किशोर काबरा कैलाश धुप्पर,किशोर काबरा,ओमप्रकाश बाहेती सहित सभी सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

मेवाड़ माहेश्वरी समाज धार्मिक व सेवा सहयोग के आयोजनों मे भी काफ़ी अग्रसर व सक्रिय है ।विशेष सहयोगी सदस्यों का सम्मान किया गया। आयकर आयुक्त प्रसून काबरा ने उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाये और आशीर्वाद दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...