मुंबई वार्ता

राज्य के विरोधी पक्ष नेताओं की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के पद से हटाई गई रश्मि शुक्ला एक बार फिर महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक बनेंगी. चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार ने अध्यादेश जारी कर रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है. आज रश्मि शुक्ला प्रभारी पुलिस महानिदेशक संजय कुमार वर्मा से पदभार ग्रहण करेंगी.
विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने न केवल पद से हटाया था बल्कि उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था. रश्मि शुक्ला पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवकाश पर थीं.
अब आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार ने पहला अध्यादेश रश्मि शुक्ला की वापसी को लेकर जारी किया है.विपक्षी नेताओं का आरोप था कि रश्मि शुक्ला के महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रहते चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है.
कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को पद से हटा कर उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस संजय वर्मा को महानिदेशक का प्रभार सौंप दिया था. रश्मि शुक्ला संजय वर्मा से आज पुनः पद भार ग्रहण करेंगी.