सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने राजकोट एवं भावनगर मंडल के अन्तर्गत आनेवाले संसदीय क्षेत्रों के माननीय सांसदो के साथ राजकोट में बैठक की।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक मिश्र द्वारा उपस्थित सांसदो का स्वागत किया गया तथा उन्हे राजकोट व भावनगर मंडल में नवीनतम यात्री सुविधाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान माननीय सांसदो द्वारा उनके क्षेत्र की रेल समस्याओं, परियोजनाओं, ट्रेनों के स्टापेज, नयी ट्रेन चलाने तथा ट्रेनों के विस्तार, ट्रेनों के फेरे बढाने और ढांचागत परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बहुमूल्य सुझाव दिये गए। राजकोट एवं भावनगर मंडल क्षेत्राधिकार के कुल 5 माननीय सांसदों ने इस बैठक में भाग लिया, जिनमें माननीय परषोत्तमभाई रुपाला, रामभाई मोकरिया, केसरीदेवसिंह झाला, राजेशभाई चुड़ासमा और भरतभाई सुतरिया शामिल रहे।
माननीय सांसद श्रीमती पूनमबेन माडम तथा माननीय सांसद श्री चंदूभाई शिहोरा के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार, भावनगर मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार तथा पश्चिम रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) उज्जवल देव ने किया। बैठक के दौरान, महाप्रबंधक मिश्र ने माननीय सांसदों को वर्तमान में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि पश्चिम रेलवे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न यात्री सुविधाओं को प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रही है। माननीय सांसदों ने भी अपनी मांगों को रखा और इन मंडलों में चल रही परियोजनाओं की सकारात्मक प्रगति के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की।


