मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में आज 11 वां ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, उत्साहपूर्वक मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025 की थीम है “ एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)”। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार राजकोट में कोठी कंपाउंड स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 06.30 बजे से लेकर 07.45 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया गया।


पतंजलि योग समिति- राजकोट के योग प्रशिक्षकों श्री गोपाल शर्मा, श्री किशोर राठोड तथा उनकी टीम के मार्गदर्शन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम तथा ध्यान से संबन्धित विभिन्न अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा “योग, प्राणायाम और ध्यान को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए अपितु अपने परिजनों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि सभी लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें”।
योग अभ्यास के इस कार्यक्रम में राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अमृत सोलंकी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री के के दवे, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट, सीआईएसएफ राजकोट की टीम तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री शैलेश मकवाना द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।