■ जहां नागपुर मे हिंसा हुई थी उस इलाके से गुजरेगी रामनवमी की शोभायात्रा.
सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

रामनवमी से पहले नागपुर पुलीस ने आज रात रुट मार्च किया है.नागपुर मे जिस इलाके मे हिंसा हुई थी वहा से रामनवमी की शोभायात्रा जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से आज रात नागपुर पुलीस ने रुट मार्च निकाला है. पुलीस का यह रुट मार्च पोद्दरेश्वर राम मंदिर- मेयो हॉस्पिटल- मोमीनपूरा-हंसापुरी , गांधी पुतला सराफा, बड़कस चौक, कोतवाली थाना, शिवाजी पुतला होते हुए गणेश पेठ थाने में जाकर समाप्त हुआ ।


नागपुर के पुलीस कमिश्नर रवींद्र सिंगल खुद कमान संभाले हुए पैदल निकले,शहर पुलीस के सभी डीसीपी, एसीपी, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी इस रुट मार्च मे मौजूद थे।
यह रूट कम से कम 5 किलोमीटर के एरिया में पैदल चला जिस जगह से निकला वहां की जनता पुलिस बल को देखते ही रह गई।