मुंबई वार्ता संवाददाता

वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका रहीं मुंबई की पूर्व डिप्टी मेयर हेमांगी वरलीकर शहरी विकास से संबंधित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिचर्चा के लिए इन दिनों नई दिल्ली पहुंची हैं।
दुनियाभर में बढ़ रहे शहरीकरण, एकीकृत समायोजन और तीव्र समाधान पर हो रही अंतर्राष्ट्रीय चर्चा में शामिल होकर वे अपने महत्वपूर्ण विचार रखेंगी। नई दिल्ली में हो रहे इस तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग कॉन्फ्रेंस में 125 देशों के 3000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सोमवार 17 मार्च को शुरू हुआ यह कॉन्फ्रेंस बुधवार 19 मार्च तक चलेगा।