मुंबई वार्ता संवाददाता
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहिन’ योजना की अगली किस्त 26 जनवरी तक दी जाएगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी.
मंत्री सुश्री तटकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने जुलाई माह से ‘मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहिन’ योजना की पात्र महिला लाभार्थियों को लाभ वितरित करना शुरू कर दिया है. तदनुसार, योजना की अगली किस्त पात्र महिला लाभार्थियों को 26 जनवरी तक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी के माध्यम से) के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इसके लिए 3 हजार 690 करोड़ की राशि मंजूर की गई है.