मुंबई वार्ता संवाददाता
राज्य के लोक आयुक्त श्री कनाडे (सेवानिवृत्त) और उप लोक आयुक्त संजय भाटिया ने सोमवार (6 तारीख) को मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपने काम पर 51वीं वार्षिक संयुक्त रिपोर्ट सौंपी।
लोकायुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिपोर्टिंग वर्ष 2023 में लोकायुक्त कार्यालय में 4 हजार 790 नई शिकायतें दर्ज की गईं. साल की शुरुआत में 4 हजार 583 मामले लंबित थे. इस प्रकार वर्ष 2023 में 9 हजार 373 प्रकरण कार्यवाही हेतु उपलब्ध थे।
लोकायुक्त कार्यालय द्वारा बताया गया कि आलोच्य वर्ष के दौरान 4 हजार 555 पंजीकृत प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा वर्ष 2023 के अंत तक 4 हजार 818 प्रकरण लंबित रह गये।
पिछले पांच दशकों में महाराष्ट्र के पीपुल्स कमिश्नर ऑर्गनाइजेशन ने शिकायतकर्ताओं की कई शिकायतों को दूर किया है और बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों में शिकायतकर्ताओं की 75 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है।