मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई के वनराइ पुलिस थाने के अंतर्गत दिन दहाड़े कानून व्यवस्था को धता बताते हुए जुए का अड्डा चलाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर रोड स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने स्थित झोपड़ों में खुले आम एक जुए का अड्डा चलाया जा रहा है.
इस जुए के अड्डे के ख़िलाफ़ पुलिस की समाजसेवा शाखा ने पहले कार्रवाई भी की हुई है और इसके खिलाफ वनराइ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया गया था.
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन बंद रहने के बाद अब स्थानीय पुलिस की शह पर एक बार फिर इस जुए के अड्डे को शुरू किया गया है. इस जुए के अड्डे के कारण आसपास असामाजिक तत्वों का जामा जमावड़ा होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. पुलिस की अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद यह जुगार का अड्डा खुले आम संचालित हो रहा है.