मुम्बई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

ॐ नारायण सत्संग समिति द्वारा आयोजित विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संगीतमय श्री बाल्मीकि रामायण श्रीराम कथा वीर हनुमान मंदिर हनुमान नगर पार्क साईट विक्रोली पश्चिम मुंबई मे महंत श्री दयाराम दास जी महराज की अध्यक्षता मे 17 जनवरी से श्री शरणागत महाराज जी के मुखार विंदु द्वारा श्री राम कथा की अमृत वर्षा हो रही है.
कलश शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे से बड़े ही धूम धाम से बैंड बजा पालकी के साथ निकाली गई. जिसमे अपार महिला शक्ति एवं जन शक्ति का समावेश था. समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग बढ़ चढ़ कर शामिल हुए.आचार्य गणों मे देवेन्द्र पाण्डेय, मधुसूदन उपाध्याय के मंत्र द्वारा कलश पूजन किया गया. समिति के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, बिमलेश मिश्रा, अजय पाण्डेय, संजय पाण्डेय, हरि नारायण यादव, डॉ चंद्रकेश विस्वकर्मा, सुनील ठाकुर, हितेश गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, भोला मिश्रा, मुख्य एजमान ओमप्रकाश मिश्रा, आदेश मिश्र और बुवा ने कलश यात्रा मे आए हुए सभी राम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया.
यह कथा 25 जनवरी 2025 प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात 10 बजे तक का आयोजन किया गया है.।