मुंबई वार्ता संवाददाता

जनसेवा का व्रत लेनेवाले विधायक राजहंस सिंह ने रविवार को फिर एक बार अपने विधायक निधि के माध्यम से दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में 13 अलग अलग स्थानों पर नागरिक सुविधाओं जैसे गटर दुरुस्ती, लादीकरण, फूटपाथ, काँक्रिटकरण आदी कार्यों का भूमिपूजन किया.


मालाड (पूर्व) के दिंडोशी विधानसभा स्थित वार्ड नं. 38 में गांधीनगर, रामनगर, आनंदनगर, आप्पापाडा, क्रांतीनगर, कुरार गाव इत्यादी जगहों पर विकासकार्यों का भूमिपूजन विधायक राजहंस सिंह के हाथों किया गया। सभी जगहों पर स्थानीय निवासियों ने राजहंस सिंह का जोरदार स्वागत और धन्यवाद व्यक्त किया.
इस मौके पर मंडळ अध्यक्ष राजन सिंह, महामंत्री अयोध्या पाठक, आनंद सिंह, संजय आव्हाड, लालासाहेब उबाळे, युवराज बनसोडे, सहित अन्य मंडळ पदाधिकारी, कार्यकर्ते एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.