वीर सावरकर की जयंती पर बोरीवली में “जयोस्तुते” कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की 142 जयंती के निमित्त बोरीवली के वीर सावरकर उद्यान स्थित डोम परिसर में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से लब्ध एक उत्कृष्ट कार्यक्रम ‘जयोस्तुते’ का भव्य आयोजन किया गया। वीर सावरकर की जीवनी और उनसे जुड़े प्रसंगों का इस आयोजन में संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ वर्णन किया गया।

इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित रहे। जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर वहां उपस्थित राष्ट्रप्रेमी नागरिकों को संबोधित भी किया।

इस आयोजन के दौरान जनसेवक गोपाल शेट्टी ने वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा वीर सावरकर जी की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, कई पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सम्पूर्ण आयोजन का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन अजयराज पुरोहित ने, अतिथियों का स्वागत नितिन प्रधान ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीधर साठे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण ।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक ए.एन. फ़ाउंडेशन के संस्थापक अशोक...

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...