मुंबई वार्ता

वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयीज यूनियन, साबरमती वर्कशॉप शाखा द्वारा न्यू साबरमती रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर 23 नवंबर को रात्रि शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
जिसमें अहमदाबाद मंडल के अलग अलग विभाग की करीब 10 टीमों ने हिस्सा लिया।फाइनल में इंजीनियरिंग वर्कशॉप साबरमती और साबरमती डीजल शेड का मुकाबला हुआ जिस में वर्कशॉप विनर और डीजल शेड रनर्स अप रहे।


इस टूर्नामेंट का उद्घाटन WREU के झोनल प्रेसिडेंट और AIRF के वाइस प्रेसिडेंट साथी आर.सी. शर्मा जी ने किया। साथ में मंडलमंत्री WREU साथी घनश्याम यादव, मंडल कोषाध्यक्ष साथी गौर डे, संयुक्त मंडल मंत्री और J.C. बैंक डायरेक्टर साथी संजय सूर्यबली उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के समापन और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन WREU के झोनल उपाध्यक्ष और एज्यूकेटर साथी दिनेश पंचाल और साथी संजय सूर्यबली द्वारा किया गया।यूनियन की मान्यता के चुनाव के माहौल में व्यस्तता के बावजूद खिलाडियों की हौसलाफजई करने के लिए सभी ने WREU की भूरीभूरी प्रसंशा की और कर्मचारी हितों को सर्वोपरी रखनेवाली WREU का भारी बहुमत से विजय होने की शुभकामनाएं दी ।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में WREU साबरमती शाखा के सचिव साथी राजीव मेनन, अध्यक्ष साथी रामगोपाल मीणा, अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता ओ में साथी दिव्यांग कटारा, मनीष परमार, नीरज पटेल, मुकेश पटेल, गौतम, प्रकाश महाडीक, राजेश मीणा व अन्य साथियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।