●सावरकर सभागृह में श्रेष्ठ महिला सम्मान पुरस्कारव
वरिष्ठ संवाददाता/ मुंबई वार्ता

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डिजिटल मीडिया ग्रुप ‘श्रेष्ठ महाराष्ट्र’ और ‘श्रेष्ठ भारत’ के तत्वावधान में’श्रेष्ठ महिला सम्मान पुरस्कार-2025′ समारोह का आयोजन किया गया। दादर पश्चिम के शिवाजी पार्क के पास स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर सभागार में हुए कार्यक्रम में लेखिका और समाजसेविका कवियत्री डॉक्टर मंजू लोढा ने परिवार और समाज में महिलाओं के महत्व को दर्शाते हुए हमेशा खुश रहने और सम्मान से जीने का मंत्र दिया।


मंजू लोढा ने कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक ही नहीं अपितु शक्ति की पहचान भी है। जिस घर में नारी नहीं रहती वो घर, घर नही भूतों का डेरा होता है।
कार्यक्रम में मराठी अभिनेत्री अलका कुबल, अभिनेता सुबोध भावे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर अभिनेत्री नयना आप्टे को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में तेजस्विनी जगताप, डाॅ. मानसी मेहेंदाले धमनकर , शीतल कुबल, डॉ. माधुरी केलशिकर, पल्लवी सरमलकर, डॉ. सलमा खान, डॉ. सोनिया महामुनि, ज्योति फूटाने, सुमन धमाने, आशा शर्मा, हेमा यामुल को उनके उल्लखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनघा तेंदुलकर पाटिल, अविनाश धर्माधिकारी, आचार्य पवन त्रिपाठी, आनंद दुबे, अनिल गलगली, उदयप्रताप सिंह, आनंद मिश्रा, प्रियंका घरे, माहेश्वरी राठौड़, शिवजीत कुबल, एड दीपक सोनावणे, अभिनेत्री पूनम चंदोरकर, वक्ता बबली आदि उपस्थित थीं।