शिवसेना विधायक ने शासन आपके दरवाजे पर उपक्रम का आयोजन किया।

Date:

■ 10वी और 12 वी के छात्रों को मुफ्त सरकारी दस्तावेज प्रमाणपत्र बांटा गया

मुंबई वार्ता /हरीशचंद्र पाठक

चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप लांडे के माध्यम से “शासन आपके दरवाजे” पर इस 3 दिवसीय कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई।इस अवसर पर 10 वी और 12वी के छात्रों को मुफ्त सरकारी दाखला प्रमाणपत्र बांटा गया,जिसमें सभी छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

10वी और 12वी कक्षा के छात्रों का अभी कुछ दिन पहले ही रिजल्ट आया है,आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को विभिन्न सरकारी प्रमाणपत्रों की आवश्यकता पड़ती है इसलिए छात्रों को असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए चांदीवली विधानसभा के शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के नेतृत्व में रविवार 1जून से मंगलवार 3जून तक मोहिली विलेज साकीनाका के मनपा स्कूल में 3 दिवसीय मुफ्त सरकारी प्रमाणपत्र बांटने का काम शुरू किया है।

शासन आपके द्वार कार्यक्रम में आय प्रमाणपत्र, रहिवासी प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र इत्यादि सभी प्रकार के सरकारी प्रमाणपत्र मुफ्त में बनाकर दिए जाने के कारण छात्र व अभिभावक बड़े पैमाने पर इस शिविर का लाभ उठा रहे है।

इस शिविर के उदघाटन के अवसर पर विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि हाइस्कूल और बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न सरकारी प्रमाणपत्र देना पड़ता है।जिसे ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। आज के विद्यार्थी आने वाले कल के भविष्य हैं।उनके उज्वल भविष्य की मै शुभ कामना करता हूं।

इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी राजू पाटील,सागर तुलसकर, शिवा सूर्यवंशी,महेश पाणिग्रही समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...

पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव: मदन सिंह।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ...

सफाई कर्मचारियों के प्रलंबित मुद्दों पर निर्णय लेंगे – सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पिछले...