श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शेषनारायण केशरीनंदन तिवारी का 11 अप्रैल को स्वर्गवास हो गया। वे 70 वर्ष के थे।शेषनारायण केशरीनंदन तिवारी गत कई वर्षो से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा 11 अप्रैल देर रात को के टी तिवारी स्टेट से सागबाग तक निकाली गई।


उनका अंतिम संस्कार सागबाग स्थित हिन्दू श्मशान गृह में उनके सुपुत्र एडवोकेट विशाल तिवारी के हाथों किया गया।
शेषनारायण केशरीनंदन तिवारी अपने पीछे बेटा, बहु, पोता, मां से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका 13 वां उनके साकीनाका स्थित आवास के पास ही होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीम खान, विधायक दिलीप मामा लांडे, विभाग प्रमुख सोमनाथ सांगले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुकांत शुक्ला, एडवोकेट जितेंद्र तिवारी, एडवोकेट सुनील सिंह, एडवोकेट अरविंद मिश्रा, गणेश नादर, महानगर संपादक आदित्य दुबे, वरिष्ठ रिपोर्टर श्रीश उपाध्याय, मुलुंड व्यवसायी दिनेश दुबे, विनोद मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित काले, युवा कॉंग्रेसी चंद्रेश दुबे, रमजान चौधरी, राजेश सिंह, बबलू सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, मुन्ना पांडेय, जॉनसन आईप, नितिन अजब समेत कई गणमान्य उनको अंतिम विदाई देने उनके आवास पर पहुंचे थे।