श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को, श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास की ओर से ‘गणपति अथर्वशीर्ष पाठ’ का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने दी है.


आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि, ” यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता: अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां पर देवताओं का निवास होता है. महिला दिवस, 8 मार्च को श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास की ओर से सामुहिक ‘गणपति अथर्वशीर्ष पाठ’ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर हजारों की संख्या में मातृशक्ति आयेंगी और उनके द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष पाठ किया जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि, “मेरा सभी नारी शक्तियों से विनम्र निवेदन है कि इस अवसर पर आप सभी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गणपति अथर्वशीर्ष पाठ करें जिससे कि सभी का जीवन मंगलमय हो.”