■ पांच हजार आमों से सजा ‘स्वामी जी’ का गर्भगृह
वरिष्ठ संवाददाता/ मुंबई वार्ता

दक्षिण मुंबई के भूलाभाई देसाई रोड (महालक्ष्मी मंदिर के पास) स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में आम महोत्सव का आयोजन किया गया। हरि नवमी (रामनवमी) के अवसर पर स्वामी नारायण के गर्भगृह के साथ समूचे मंदिर परिसर को लगभग पांच हजार आमों से सजाया गया।


इसके अलावा मंदिर प्रांगण में स्थापित अन्य देवताओं का भी आम से श्रृंगार किया गया। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी नारायण का श्रृंगार, रसीले आम्र फलों से किया गया। साथ मंदिर के गर्भगृह को भी आमों से सजाया गया। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा दो हप्ते पहले से ही महोत्सव की तैयारी शुरु कर दी गई थी।


मंदिर से जुड़े उदय लाड ने बताया कि कैडबरी जंक्शन के पास स्थित स्वामी नारायण का यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मंदिर के महंत स्वामी दिव्यदर्शन दासजी के मार्गदर्शन में यहां प्रत्येक सनातन पर्व को मनाया जाता है। साथ ही यहां का आम महोत्सव हर साल श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा और आस्था का पर्व होता है इसलिए भक्त भी इस दिन आम को प्रसाद के रूप में अर्पित करते हैं। मंदिर प्रबंधन के साथ भक्तों के इस चढ़ावे से पूरा मंदिर परिसर पट गया।
स्वामी नारायण के इस मंदिर में हजारों लोगों की आस्था को देखते हुए आम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मंदिर से जुड़े सभी श्रद्धालु भी इस महोत्सव को लेकर उत्साहित रहते हैं और मार्गदर्शन करते हैं।