■ सात रास्ता में 210 यूनिट रक्त हुआ जमा
वरिष्ठ संवाददाता/मुंबई वार्ता

संत निरंकारी मंडल एवं संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


दक्षिण मुंबई के सात रास्ता, साने गुरूजी मार्ग, शांति नगर स्थित मुंबई पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में 210 निरंकारी भक्तों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’ के भाव के साथ रक्तदान शिविर में सेवादारों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
संत निरंकारी रक्तपेढी (ब्लड बैंक) विले पार्ले एवं छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संकलन किया गया।मिशन की डिलाईल रोड एवं लोअर परेल ब्रांच के करीब 270 रक्तदाताओं ने मानव सेवा के भाव से शिविर में रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया था।रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के डिलाईल रोड विभाग के सेक्टर संयोजक गोपीनाथ बामुगडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चंद्रकांत जाधव के साथ सेवादल से जुड़े स्वयंसेवक उपस्थित थे। दोनों ब्रांचों के सेवादल युनिट एवं स्थानीय मुखी अनंत घानकुटकर ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।