सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर स्थित प्रोझोन मॉल की एक दुकान में 40 लाख रुपयों के मोबाइल चोरी की वारदात घटी है. यह घटना CCTV कैद में हो चुकीं हैं. मोबाइल दुकान से महेंगे कंपनी के कुल 160 मोबाइल चोरी हुए हैं. यह चोरी 16 जनवरी को देर रात हुई है . दो चोरी ने चौरी की घटना को अन्जाम दिया है . चोरो ने चोरी करते वक्त शटर का ताला तोड़कर दुकान से मोबाइल चोरी किया .
छत्रपती संभाजीनगर के सिडको mide पुलिस थाने में 18 जनवरी को मामले की रिपोट लिखवाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.