श्रीश उपाध्याय/मुंबई

मुंबई शहर में जाकरिया मस्जिद स्ट्रीट में महानगर पालिका के सभी नियमों की खिल्ली उड़ाते हुए नोबल टावर नामक बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. इस बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से कमर्शियल दुकान बना दी गई है. इमारत में पार्किंग के लिए बने पहले से पांचवे मंजिले तक सभी मंजिलों पर अवैध रूप से 6-6 फ्लैट बना दिया गया है. 6 ठे मंजिले पर सर्विस एरिया में अवैध रूप से 4 फ्लैट बना दिया गया है. 7th फ्लोर पर MTNL और सोसाइटी कार्यालय के लिए आरक्षित जगह पर भी एक-एक फ्लैट बना दिया गया है. 8th फ्लोर पर रिफ्यूजी एरिया में भी अवैध रूप से 3 फ्लैट बना दिया गया है. 15th फ्लोर के रिफ्यूजी एरिया में भी अवैध रूप से 2 फ्लैट बना दिया गया है. इन सभी अवैध कामों के बावजूद बिना रोकटोक के बिल्डर इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण करता जा रहा है.


इस मामले में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए महानगर पालिका प्रशासन ने गत 7 अगस्त को उक्त बिल्डर को MRTP के तहत नोटिस दे दिया है.


इस कार्रवाई के बाद करीब 4 माह गुजर चुके हैं लेकिन महानगर पालिका कोई कार्रवाई करने की जगह उसे बचाने की कोशिश कर रही है. इस मामले पर स्थानीय मनपा उपायुक्त हसनाले एवं बी वार्ड के मनपा सहायक आयुक्त डोंन्डे से बात करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.


ज्ञात हो कि इन्हीं मनपा उपायुक्त महोदया के अंतर्गत आने वाले इलाके डोंगीरी में बनी एक अवैध बहुमंजिला इमारत अंसारी हाइट मे गत 27 नवंबर को सिलिंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई थी. इस इमारत में भी रिफ्यूजी एरिया पर अवैध फ्लैट्स बने होने के कारण लोगों को इमारत से सुरक्षित निकालने में अग्निशमन विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
उस समय स्थानीय कॉंग्रेस विधायक अमीन पटेल ने मनपा अधिकारियों से अंसारी हाइट मे हुई अनियमितताओ को दूर करने का आदेश दिया था. अंसारी हाइट की अनियमितताओ को दूर करना तो दूर की बात है अब एक और बहुमंजिला इमारत नोबल टावर भी उन्हीं अनियमितताओ समेत मनपा प्रशासन की कृपा से खड़ी हो गई है.
अब देखना यह है कि इस पूरे मामले को उजागर करने के बावजूद मनपा प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या सिर्फ काग़ज़ी कार्रवाई कर इसी बड़े हादसे के होने का इंतजार करता है.