मुंबई वार्ता संवाददाता

श्री जगन्नाथ मंदिर, साकीनाका अंतर्गत श्री जगन्नाथ सेवा मंडल द्वारा लगातार 33 वर्ष साकीनाका में सत्य नगर विभाग में श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई।


हर वर्ष करीब 1 लाख श्रद्धालु मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण से दर्शन के लिए आते हैं। श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आरंभ श्री जगन्नाथ मंदिर से होकर श्री गुंडीचा ( मौसीमां) मंदिर जाकर समाप्त हुई।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, विधायक दिलीप लांडे, बाबू बत्तेली, सुमीत बारस्कर, विनोद मुनि, सुरेंद्र सिंह, रणजीत मुनि, प्रमोद मुनि, सूर्या गौड़ा, उत्तम साहू, राधेश्याम पाणिग्रही, मधुसूदन वेगलम, जुगल बराड़, सुनील नायक, नीलांचल साहू उपस्थित थे।