हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

मुंबई सेंट्रल स्थित ई एम यू कार शेड में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यरत डॉ. सुरेंद्र द्विवेदी को इस साल के विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा यह पुरस्कार मुंबई में संपन्न हुए समारोह में उनके फील्ड में किए गए उल्लेखनीय कार्य उनकी कार्यकुशलता व कर्त्तव्यपरायणता के लिए दिया गया .
गौरतलब हैं कि द्विवेदी एक ऐसे रेल कर्मी हैं जिन्हें विगत वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया हैं . उनकी इन उपलब्धियों पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।