सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

ठाणे शहर AHTC (अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंध कक्ष) ने एक महिला शिक्षक को देह व्यापार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
ठाणे शहर AHTC (अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंध कक्ष) की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतना चौधरी मैडम को गुप्त सूचना मिली थी की , ठाणे शहर के चितलसर पोलीस स्टेशन की हद में घोड़बंदर सर्विस रोड, OPP. आर मॉल , मानपाड़ा, सिल्वर डोर होटल , रेस्टोरेंट के पास एक महिला टीचर ग्राहकों को लडकियो के फोटो भेजकर देहव्यापार के लिए लडकिया सप्लाई करने आने वाली हैं.
*फिर ठाणे शहर AHTC की सीनियर PI चेतना चौधरी मैडम और AHTC ठाणे शहर की टीम ने R मॉल के सामने छापा मारा . क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे में एक महीला शिक्षक को हिरासत में लेकर उक्त महिला शिक्षक के चंगुल से 2 पीडीत लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से बचाया है.
पूछताछ के दौरान महिला टीचर ने कहा कि, “विगत 15 साल से मुम्बई की एक स्कूल में टीचर हूँ और 3 साल से देहव्यापार का काम कर रही हूं . “
क्राइम ब्रांच की टीम अब यह जांच कर रही है की महीला टीचर का कोई ओर साथीदार तो नहीं है और उसने कितनी ओर लडकियो को जिस्मफरोशी के कारोबार में धकेला है ? अब क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार महिला टीचर के उपर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं ओर PITA एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है. 2 पीडीत लडकीयो को महिला सुधारगृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया भी की जा रही है.
यह कानूनी कार्रवाई ठाणे शहर पोलीस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में ठाणे शहर AHTC सीनियर PI चेतना चौधरी मैडम, PSI स्नेहल शिंदे मैडम , ASI दीपक वालघुडे सर, , HC राजेश सुवारे , विजय पाटील,किशोर पाटील, PC विजय यादव, उदय घाडगे ,महिला पोलीस हर्षिता थोरात , पुनम खरात , चांदेकर मेडम और AHTC ठाणे शहर की टीम ने संयुक्त रूप से की है.