श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

परम पूज्यनीया माताजी स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे (माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण कार्यक्रम सोमवार ,दि. १६ दिसम्बर २०२४ से मंगलवार दि.१७ दिसम्बर २०२४ तक दुबे इस्टेट प्रांगण, नालासोपारा में आयोजित किया गया है.


इस अवसर पर श्री अखंड हरिकीर्तन (अष्टयाम), श्रध्दांजली, भजन संध्या तथा भंडारा आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान श्यामसुंदर दुबे,जयप्रकाश दुबे,ओमप्रकाश दुबे,आशा दुबे, उषा दुबे,नरेश दुबे एवं समस्त दुबे परिवार उपस्थित रहेगा.
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:-
१६ दिसम्बर २०२४ सोमवार श्री अखंड हरिकीर्तन शुभारंभ प्रातः १० बजे से•
१७ दिसम्बर२०२४ मंगलवारश्री अखंड हरिकीर्तन पूर्णाहुति प्रातः १० बजे दोपहर १० से ४ – पूजन, हवन, आरती सायं ५ बजे से रात्रौ १० बजे तक श्रध्दांजली, भजन संध्या एवं भंडारा