राजन बलसाने /मुंबई वार्ता

महावितरण कंपनी द्वारा राज्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की घोषणा के खिलाफ आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने उल्हासनगर स्थित महावितरण कार्यालय में कार्यकारी अभियंता का घेराव किया।
इस दौरान शिवसेना (उबाठा) गुट के जिलाप्रमुख धनंजय बोडारे ने सरकार पर यह योजना लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह महावितरण और निजी वितरण कंपनियों के हित में उठाया गया कदम है, जो बिजली क्षेत्र के निजीकरण की दिशा में बढ़ाया गया अगला कदम है।
बोडारे ने कहा कि बिजली अधिनियम 2003 के अधिनियम क्रमांक 47 (5) के तहत उपभोक्ताओं को यह अधिकार प्राप्त है कि वे कौन सा मीटर उपयोग करेंगे और उसकी चयन प्रक्रिया में उनकी सहमति होनी चाहिए। लेकिन महावितरण कंपनी जबरन यह मीटर लगाकर उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।
शिवसेना (उद्धव गुट) ने इस योजना का पुरजोर विरोध करते हुए इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना (उबाठा) गुट के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।