मुंबई वार्ता संवाददाता

श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं संस्थापक प्राचार्य, आयुर्वेद से संबंधित अनेक पुस्तकों के लेखक परमपूज्य वैद्यराज स्वर्गीय श्री मोरेश्वर वैद्य सर के “सप्तम पुण्यस्मरण” हेतू व्याख्यान आयोजित किया गयाl कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन,धन्वंतरी पूजन एवं वैद्य सर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर के हुई l


संस्कृत संहिता विभाग प्रमुख डॉक्टर शुभांगी पाटील इन्होने कार्यक्रम की प्रस्तावना दीl
डॉक्टर सर्वेश शर्मा ने वक्ता, सुप्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ, (मुंबई) वैद्य संतोष देशमुख का परिचय दिया। इसके पश्चात “Challenging and Successful cases Treated and Managed by Ayurveda” विषय पर उनका व्याख्यान संपन्न हुआ। जिसमे उन्होंने अनेक जीर्ण व्याधियों के आयुर्वेदानुसार चिकित्सा अनुभव उपस्थित सभी के सामने प्रस्तुत किया जिससे सभी वैद्यकीय छात्र, अध्यापक एवं वैद्यों को काफी लाभ मिलाl


संस्था की विश्वस्त डॉ.ऋजुता ओमप्रकाश दुबे ने वैद्य सर की महानता, विद्वत्ता बताकर इस कॉलेज के निर्माण में उनका योगदान की भी प्रशंसा की l


इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ.हेमलता शेंडे,महाविद्यालय के सभी अध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित थे l संहिता विभाग की व्याख्याता डॉक्टर प्रीती माने ने आभार प्रदर्शन कियाl अंत मे अल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआl