हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदर कांड – भंडारा का आयोजन।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि, दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव शुभ ग्रहों और भद्रा के साया में देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी का विधिवत पूजन कर भक्तों ने रोग, दोष , भय का नाश कर हर संकट से निजात पाने और सुख – समृद्धि की कामना की।

इसी कड़ी में परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा कांदिवली पश्चिम के गणेश नगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने सुंदर कांड पाठ सुन कर पुण्य अर्जित किया, तदुपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।

परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन करने के उपरांत सैंकड़ों की संख्या में में भक्तों ने भंडारा – प्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक द्वय कमलेश यादव और बाला तावड़े के अलावा कांदिवली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि अडाणे, लाल सिंह राजपुरोहित, पीवीएस के अध्यक्ष आनंदप्रकाश मिश्र, मुरारी सिंह के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

इस क्षेत्र में लगभग 40 साल पहले मंदिर का निर्माण किए जाने के बाद उसमें पंचमुखी हनुमान जी की विधिवत स्थापना की गई। लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां विराजित पंचमुखी हनुमान जी से पूरी श्रद्धा के साथ मांगी गई भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।

परिवर्तन फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जिसके माध्यम से समाज के गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त नोट बुक वितरण करने के अलावा समय समय पर मेडिकल कैंप, गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण, वृक्षारोपण के अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन देने के विविध सामाजिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

संस्था के अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी की अगुवाई में आयोजित भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने में जयचंद देवदास वैष्णव, विश्वनाथ मलल्या दसारी, प्रशांत वैष्णव, श्रीनिवास दसारी, रामकिशोर तिवारी, भूरालाल प्रजापति, बिना सिंह ठाकुर, सुधीर प्रसाद, रौनक तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...

पहलगाम घटना: फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवा।

मुंबई वार्ता संवाददाता पहलगाम में हुई हालिया घटना के...