मुंबई वार्ता संवाददाता

वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि हिंदू देवी देवताओं के नाम के दुरुपयोग पर रोक लगनी चाहिए।
आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि आज आजकल नशीले पदार्थों के निर्माता धड़ल्ले से हिंदू देवी देवताओं के नामों और चित्रों का इस्तेमाल करते हैं। इसी प्रकार अनेक दारू की दुकानों, होटलों और डांसबारों के नाम भी हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखे गए हैं जो पूरी तरह से अनुचित है।
भवानजी ने बताया कि प पु योगीराज स्वामी श्रीशक्ति पुत्र जीके आशीर्वाद से और संस्था के महासचिव श्री अजय अवस्थीजी के नेतृत्व मे स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिन पर मध्य प्रदेश जबलपुरमे नशाखोरी के खिलाफ जनजागृति अभियान यात्रा निकाली थी जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे . भवानजी ने नशे के बढ़ते दायरे के खिलाफ जल्द ही जनजागरण पदयात्रा निकालने की चेतावनी दी और बताया कि मुंबई में नशा का प्रमाण बढ़ता जा रहा है ,जो देश के युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है. इसके खिलाफ जल्द ही मुंबई मे जनजागृति अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने जनजागरण पदयात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में सर्व धर्म के साधु संतों, एवम अनेक समाज सेवी संस्थाए जुडेगी ।धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा गठित भगवती मानव कल्याण संगठन समाज में आपसी भाईचारा, नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरुषार्थी एवं परोपकारी समाज के निर्माण के साथ ही जातिभेद, छुआछूत, सांप्रदायिकता आदि सामाजिक बुराइयों को दूर करके समस्त जाति संप्रदाय को एक सूत्र में पिरोने का आध्यात्मिक कार्य कर रहा है।इस संस्था के मार्गदर्शन मे पूरे भारत भर में जनजागृति की जाएगी ।
भवानजी ने कहा कि नशा जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं बच्चों एवं महिलाओं का जीवन बदतर होता जा रहा है नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन पिछले 27 वर्षों से कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रयास से अब तक 25 लाख से अधिक परिवारों को नशामुक्त किया जा चुका है। इस यात्रा में केंद्रीय महासचिव श्री अजय अवस्थी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे।भवानजी ने यात्रा में लगभग 10000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई . नशा मुक्त जनजागरण पदयात्रा में माता भगवती आदिशक्ति जगजननी जगदंबा एवं परमपूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के भी शामिल होने की संभावना है.