मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा आख़िरकार हिन्दुस्थान लाया जा चुका है।
पाकिस्तान में जन्मे और कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा की अमेरिका से हिन्दुस्थान तक प्रत्यर्पण यात्रा रहस्यों से भरी हुई है। राणा को अमेरिका से नई दिल्ली एक सुपर मिड-साइज़ बिजनेस जेट से लाया गया। इस विशेष विमान को विएना स्थित एक एयरक्राफ्ट चार्टर सर्विस से किराए पर लिया गया था।


इस जेट ने बुधवार तड़के 2:15 बजे (स्थानीय समय) मियामी से उड़ान भरी और रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में उसी दिन शाम 7 बजे पहुंचा। करीब 11 घंटे के ब्रेक के बाद विमान ने गुरुवार सुबह 6:15 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी और शाम करीब 6.22 बजे यह पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा।