मुंबई वार्ता संवाददाता

जौनपुर, सुजानगंज की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ऊषा श्री प्रकाश शुक्ला के निवास कुसमौल पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्रीमती ऊषा श्री प्रकाश शुक्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ” होली एक ऐसा पावन पर्व है जिसमें आपसी भेदभाव को मिटा-कर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है आप सब शांति पूर्वक होली खेले ऐसा कोई कार्य न करें कि किसी को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो।”
क्षेत्र के सभी संस्थान एवं प्रतिष्ठानों पर शांतिपूर्वक होली का त्योहार संपन्न हुआ। क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर ग्रामीण अंचलों से लेकर बाजारों तक लोगों ने हषोल्लास पूर्वक होली का त्योहार मनाया।
इस कार्यक्रम के दौरान सुधीर तिवारी, सतीश तिवारी नेता, सौरभ यादव, रिंकू यादव, मलकू यादव, नितिन तिवारी आदि लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर लोगों को शुभकामनाएं दी।
इस होली मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे।