रवीन्द्र मिश्रा/मुंबई वार्ता

दहिसर पूर्व आनंद नगर स्थित मुंघ्रणेश्वर महादेव मंदिर में चैत्र नवरात्र उत्सव अवसर पर 108 महिलाएं प्रति दिन 108 गायत्री चालीसा का पाठ करतीं हैं ।


मुंघ्रणेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री गोविन्द महाराज जोशी के अनुसार शिव शक्ति महिला मंडल के सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र उत्सव अवसर पर महिला मंडल द्वारा गायत्री चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है ।
मंडल अध्यक्ष उल्लासबेन जोशी तथा सुमनबेन जोशी के मार्गदर्शन में प्रति दिन शाम 4 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक गायत्री चालीसा का पाठ किया जाता है ।
गायत्री चालीसा के प्रारंभ तथा अंत में सभी महिलाएं गायत्री मंत्र का उच्चारण करती है । चालीसा समाप्त होने पर मां गायत्री की आरती उतारी जाती है । उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है । यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से निरंतर जारी है ।