11 अप्रैल को होगा आई टी एस एफ अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन।

Date:

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

प्रसिद्ध समाजसेवी और सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती दत्तात्रय बालकृष्ण माने, जो बालगंधर्व स्मारक समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष और सईदिशा प्रतिष्ठान व इंडियाज़ टैलेंट सम्मान फोरम (ITSF) के संस्थापक अध्यक्ष हैं, 11 अप्रैल को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम, नरिमन पॉइंट में प्रतिष्ठित आई टी एस एफ अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं।

बता दें कि वर्ष 2000 से सामाजिक सेवा, कला, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय माने ने अपने संगठनों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों, छात्रों, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों, और आपदा-ग्रस्त समुदायों को मदद पहुंचाई है।

इसके अलावा, उन्होंने वृद्धाश्रम, अनाथालय और डॉ. प्रकाश बाबा आमटे के लोकबिरादरी प्रकल्प को भी सहायता प्रदान की है।आई टी एस एफ अवॉर्ड्स का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे कि सामाजिक कार्य, चिकित्सा, उद्योग, शिक्षा, संस्कृति और सार्वजनिक प्रशासन—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है।

इस वर्ष के पुरस्कार समारोह की शोभा बढ़ाएंगे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत, और विधायक आशीष शेलार।

सम्मानित होने वाली हस्तियां:अभिनेता एवं निदेशक महेश मांजरेकर ,सुदेश भोसले पार्श्वगायक,अनुप जलोटा भजन सम्राट,मोहम्मद फैज़ गायक,अयान खान युवा प्रतिभा ,विंदू दारा सिंह अभिनेता,हर्षदीप कौर गायिका,डॉ. नितिन डांगे न्यूरोसर्जन व स्ट्रोक विशेषज्ञ अभिनय कामाजी प्रीतम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़,डॉ. प्रशांत रासल – सहआयुक्त, शहरी विकास विभाग,पंकज देवरे – अतिरिक्त ,कलेक्टर, पश्चिम उपनगर, मुंबईअनिलकुमार गायकवाड – ,उपाध्यक्ष एवं एमडी, MSRDCनरसिंह विष्णु डिसाले – संस्थापक अध्यक्ष, आदर्श एजुकेशन सोसायटीजगदीश कुमार गुप्ता – अध्यक्ष, जे. कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेडदशरथ कोकरे – सोहम इम्पेक्स प्रा. लि.सुरज मंधारे (IAS) – आयुक्त, कृषि विभागइस अवसर पर मुख्य अतिथि:रुहान कपूर  ,सिद्धांत कपूर होंगे।

पुरस्कारों के बारे में बोलते हुए दत्तात्रय बालकृष्ण माने ने कहा,“हमारा उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने निःस्वार्थ और जुनून के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य किया है। उनके कार्यों को मान्यता देना न केवल उनकी प्रेरणा बढ़ाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...

पहलगाम घटना: फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवा।

मुंबई वार्ता संवाददाता पहलगाम में हुई हालिया घटना के...